
हरदोई. UP Elections 2022– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई की जनसमर्थन रैली में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी पर खूब शब्दबाण छोड़े। कहा कि ये ‘परिवारवादी’ अब जाति के नाम पर जहर फैला रहे हैं। ऐसे लोग कुर्सी के लिए अपने ही परिवार से लड़ते हैं। आपने जिस डबल इंजन सरकार को वोट दिया है, वह किसी परिवार की नहीं है और न ही केंद्र की सरकार किसी परिवार की है। हमारी सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए है। 2014 सेलेकर 2017 के बीच इन परिवारवादियों ने यूपी में एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। अगर ये लोग फिर से सत्ता में आ गये तो फिर से विकास के काम रोक देंगे। 2017 से पहले के हालातों को याद कराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2017 तक त्यौहारों से पहले यहां कर्फ्यू लग जाता था, ताकि यहां की जनता त्योहार न मना पाये। योगी सरकार ने लोगों को उनका अधिकार दिलाया। कहाकि त्यौहार मनाने से रोकने वालों को जनता 10 मार्च को सबक सिखाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बराबर याद है कि पहले यूपी में बिजली मेहमान की तरह आती थी। किसी गांव में बिजली आना खबर बन जाती थी। एक बार अगर ट्रांसफार्मर जल गया तो कितने महीने लग जाते थे और कितने बाबुओं के पैर पकड़ने पड़ते थे। कितना प्रसाद चढ़ाना पड़ता था। यह घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं बिजली का झटका देने को तैयार हैं। जिनके काले कारनामे अंधेरे में चलते थे व अंधेरे का झटका देने को तैयार हैं।
“2017 से पहले यूपी का क्या हाल बना दिया था?”
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि याद करिये, पांच साल पहले माफिया वादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छीनैती, लूट आम बात हो गई थी। दीया बरे घर लौट आओ, हरदोई वालों ने वह दिन देखें हैं। कैसे लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। हमारी माताएं परेशान रहती थीं कि बेटे-बेटी घर से निकले हैं वह शाम को सुरक्षित घर लौट आएं। कोई दुर्घटना न हो जाए। अपराधियों का पूरा संरक्षण होता था। हरदोई की जनता जानती है कि कैसे इनका हिसाब हो रहा था। अब योगी सरकार ने सब दुरुस्त कर दिया।