
सीतापुर. UP Elections 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कहा कि जनता का उत्साह बता रहा है कि यूपी में बीजेपी का ही परचम लहराएगा। सीतापुर के लोगों को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है। इस दौरान उन्होंने यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब बताते हुए कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि और मुफ्त वैक्सीनेशन जैसी योजनाओं का जिक्र किया।
बोतल में बंद कर दिया सपा, बसपा और कांग्रेस का जिन्न : सीएम योगी
हमीरपुर. राठ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पर तीखे वार किये। बिना नाम लिये समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये समाजवादी नहीं परिवारवादी तो थे ही, वास्तव में तमंचावादी भी थे। कहा कि हमने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है। ये प्रदेश के विकास के लिए अपशकुन हैं। योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में विश्वनाथ धाम और चित्रकूट धाम का निर्माण सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही करा रही है। क्या ये काम सपा बसपा कांग्रेस करा पाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की दर्जनों योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।