Sunday , May 28 2023

Paush Month: अगले 10 दिन हैं काफी अशुभ, लेकिन इन शुभ चीजों से बदल जाएगी आपकी किस्मत, जानें कैसे

लखनऊ. हिंदू धर्म की मान्यताओं में पौष महीने (Paush Month) को अशुभ महीना कहा जाता है। जानकार बताते हैं कि इस दौरान सूर्य (Sun) का तेज काफी कम हो जाता है। इसीलिये पौष के महीने में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता। इस महीने में शादी-विवाह, घर-गाड़ी-जमीन खरीदना, गृह प्रवेश करना, घर बनवाने की शुरुआत करना भी अच्‍छा नहीं माना जाता। हालांकि दान-पुण्‍य करने और सूर्य भगवान की आराधना करने के लिए यह महीना सबसे अच्‍छा रहता है। बीते साल 20 दिसंबर से पौष महीना लग चुका है और यह 17 जनवरी तक रहेगा। यानी लगभग 10 दिनों तक अभी पौष महीना चलेगा। इसलिये आने वाले 10 दिनों तक आप कोई शुभ काम न करें।

सूर्य देव की करें आराधना
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी पंडित जगतनारायण शुक्ल की मानें तो पौष महीना का शुक्‍ल पक्ष बेहद खास होता है। इसी दौरान मकर संक्रांति का त्योहार भी मनाया जाता है। इस महीने में पवित्र नदियों का स्‍नान भी किया जाता है। साथ ही सूर्य देव की आराधना भी की जाती है। पंडित जी के मुताबिक इसी दिन से सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है और फिर से पूरी तरह तेजमय हो जाता है। मान्‍यताओं के मुताबिक शुक्‍ल पक्ष के दौरान अगर घर में कुछ खास चीजें लाई जाएं तो यह पूरे साल आपकी किस्‍मत चमकाती हैं। आइये जानते हैं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें घर लाकर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।

इन खास उपायों से चमकाएं अपनी किस्मत

  • पौष महीने के शुक्‍ल पक्ष में मां लक्ष्‍मी का श्रीयंत्र लाकर उसकी विधि-विधान से पूजा करें। फिर उसे पूजा घर में स्‍थापित‍ कर दें। ऐसा करने से पूरे साल मां लक्ष्‍मी की कृपा से आपको धन की कमी नहीं होगी।
  • अगर लक्ष्‍मी जी और भगवान गणेश जी की चांदी की मूर्ति इन 10 दिनों में घर में ले आएं और उसकी रोजाना पूजा करें तो भी आपको खूब धन लाभ हो सकता है।
  • अगले 10 दिनों में कभी भी तांबे का लोटा ले आएं और उससे सूर्य को अर्ध्‍य दें तो पूरे साल आपको खूब सफलता मिलेगी। दरअसल सूर्य सफलता के कारक हैं और उनकी कृपा से ही किसी भी व्‍यक्ति को सफलता, आत्‍मविश्‍वास और अच्‍छी सेहत मिलती है।
  • मोती शंख या दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखना बहुत शुभ माना गया है। पौष महीना के शुक्‍ल पक्ष को घर में दक्षिणावर्ती शंख लाने के लिए उत्‍तम समय माना गया है। इसकी विधि-विधान से स्‍थापना करके रोज पूजा करें, तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
  • अगले 10 दिन की इस अवधि में लाल या पीले कपड़े खरीदना और धारण करना भी आपकी किस्‍मत चमका सकता है। इसके अलावा घर में तिल-गुड़ लाना भी आपके लिये बहुत शुभदायक हो सकता है।
  • इसके अलावा लघु नारियल या एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर घर में पैसे रखने की जगह पर रख लें। यह उपाय भी आपको खूब धन लाभ दिला सकता है।