Wednesday , March 22 2023

Pathaan box office collection – केवल चार दिन में शामिल हुई 200 करोड़ क्लब में, OTT ने भी राइट्स खरीदने के लिए की धनवर्षा

Pathaan

दिल्ली. Pathaan box office collection. फिल्म पठान का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई के ग्राफ में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन चौथे दिन यानी शुक्रवार को फिर से फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म एक बार फिर 50 करोड़ की धमाकादेर कमाई कर डाली है। इसी के साथ पठान केवल चार दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

ये भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection- नेस्तनाबूद हुए सभी रिकॉर्ड्स, शाहरुख की फिल्म ने एक दिन में कमा डाले 68 करोड़, जानें केवल दो दिनों में कहां पहुंचा ‘पठान’

रविवार तक 250 करोड़ पक्के-

फिल्म समीक्षक व बिजनेस अनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को भी भविष्यवाणी कर दी थी कि फिल्म शनिवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था, “#पठान रिकॉर्ड-स्मैशिंग चल रही है। तीसरे दिन [बड़ी छुट्टी के बाद का कार्य दिवस] असाधारण है। चौथे-पांचवे दिन [शनि-सूर्य] कमाई के मामले में दोबारा उड़ान भरेगी। चौथे दिन [शनि] को फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, पांचवें दिन [रवि] को 250 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म। बुध – 55 करोड़, गुरु – 68 करोड़, शुक्र – 38 करोड़। हिन्दी संस्करण में कुल: 161 करोड़।

ये भी पढ़ें- Pathaan- विरोध कर रहे लोगों ने कहा, ‘फिल्म चलेगा हॉल जलेगा’, यहां पढ़ी गई हनुमान चालिसा, फिर सिनेमाघरों ने उठाया यह कदम

पठान एक मस्ट-वॉच फिल्म बन गई है। इसे एक जश्न के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। पठान आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं।

ओटीटी ने भी की नोटों की बारिश-
सिनेमाघरों में फिल्म की अपार सफलता के बाद ओटीटी की भी निगाहें फिल्म के राइट्स पर है। टाइम्स नॉऊ की रिपोर्ट के अनुसार, पठान के ओटीटी राइट्स पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं, लेकिन फिल्म के डिजिटल रिलीज़ की तारीख अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, अन्य रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिजिटल प्रीमियर थिएटर में रिलीज़ होने के तीन महीने बाद होगा, जिसका मतलब है कि हमें अप्रैल में फिल्म ऑनलाइन देखने को मिल सकती है।