Thursday , June 1 2023

कांग्रेस ने पसमांदा मुस्लिम समाज को नहीं दिया आरक्षण, प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

बाराबंकी. Pasmanda Muslim Mahaz: जनपद बाराबंकी में पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वसीम राईन ने कहा है कि बहुत सारे आयोगों और सिफारिशों के बाद भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से पसमांदा मुस्लिम समाज को आरक्षण नहीं मिल सका। सिफारिशों और तमाम आंदोलनों के बावजूद भी दलित मुसलमानों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित नहीं किया गया। वसीम राईन ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सुनी। हम लोगों ने उन्हें लेटर भेजा था। जिसका अब जवाब आया है। पीएमओ ऑफिस से बताया गया कि आपकी समस्या का निस्तारण कर दिया गया है।

कांग्रेस पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि पसमांदा समाज के मुसलमानों के आरक्षण को लेकर पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वसीम राईन ने कहा कि 60 सालों तक हुकूमत करने वाली कांग्रेस ने आज तक पसमांदा समाज के मुस्लिमों की नहीं सुनी। लेकिन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सुनी। हम लोगों ने लेटर भेजा था। जिसका जवाब आया है। पीएमओ ऑफिस से बताया गया कि आपकी समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। आयोग को लेटर भेजा गया है। वसीम राईन ने कहा कि अब हमें उम्मीद है कि पसमांदा समाज के ऊपर लगी यह पाबंदी, आर्टिकल 370 की प्रधानमंत्री जरूर हटाएंगे।