
जयपुर/ दिल्ली. राजस्थान के पाली में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जब्कि 20 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शोक व्यक्त किया है।
पाली पुलिस द्वावा दी गई जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रेलर की आपस में टक्कर के चलते यह भीषण हादसा हुआ है। ट्रैक्टर ट्राली में कई श्रद्धालु सवार थे। हादसे में शिकार सभी लोग रामदेवरा से पाली लोट रहे थे। सुमेरपर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने कहा कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जब्कि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उनका करीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के सलाहकार व विधायक संयम लोढ़ा अस्पताल पहुंचे और तथा घायलों का हाल चाल जाना। सिरोही के जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित सिरोही के अनेक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौका पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में भी जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली। घायलों को पाली जिले के सुमेरपुर के अलावा सिरोही के शिवगंज और पालड़ी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक-
इस भीषण हाादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ‘‘राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”