
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Pakistan– एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त देकर लीग मैच में मिली हार का बदला ले लिया। बीते 8 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम पाकिस्तान से कोई मुकाबला हारी है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया था। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया। इस हार के साथ ही एशिया कप में भारत की राह मुश्किल हो गई है। एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका से होगा।
रविवार को दुबई में खेले गये सुपर-4 मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम अंत तक मैच पर अपनी पकड़ नहीं बना सकी। कई खिलाड़ियों की गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ गई। पहले मिडिल ऑर्डर ने गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन किया, फिर गेंदबाजों और फील्डर्स टीम की लुटिया डुबो दी। मैदान पर उतरी प्लेइंग इलेवन भी क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रही है।
बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
दुबई की पिच पर पाकिस्तान ने टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5 ओवरों में 50 रन कूट डाले। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 28 और केएल राहुल ने 16 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। उस वक्त लग रहा था कि भारत आसानी से 200 रनों का स्कोर बना लेगा। लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के फ्लॉप शो ने भारत को मुश्किल में डाल दिया। इन बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदारा शॉट खेले। वह तो भला हो विराट कोहली का जिन्होंने निर्भीकता से खेलते हुए 44 गेंदों में 60 रन बनाये।

गेंदबाजों ने डुबोई लुटिया
पाकिस्तान के खिलाफ न तो तेज गेंदबाज चले और न ही स्पिनर। जरूरत के समय भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों का आउट नहीं कर सके। और खूब रन भी खाये। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 40 रन लुटा दिये जबकि हार्दिक पांड्या के इतने ही ओवरों में 44 रन आये। स्पिनर भी नहीं चले। भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 43 रन लुटा दिये। कप्तान रोहित शर्मा ने बार-बार गेंदबाजी में बदलाव किये, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज बेखौफ होकर रन बनाते रहे।
भुवनेश्वर के एक ओवर में आये 19 रन
पाकिस्तान को दो ओवरों में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई। उन्हें उम्मीद थी कि भुवनेश्वर इस ओवर में मात्र 6-7 रन ही देंगे। लेकिन, हुआ एकदम उल्टा। भुवनेश्वर ने इस ओवर में 19 रन लुटा दिये और आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र 07 रनों की जरूरत थी।
भुवनेश्वर कुमार का ओवर- वाइड, 1, 6, वाइड, 1, 4, 1, 4
मुश्किल समय में चहल ने एक ओवर में लुटा दिये 16 रन
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भले ही पाकिस्तान के विकेट नहीं गिर रहे थे, लेकिन रनरेट 10 से ऊपर पहुंच रहा था। ऐसे समय में रोहित शर्मा ने 15वें ओवर में गेंद थमाई युजवेंद्र चहल को। लेकिन, वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। चहल ने इस ओवर में 16 रन लुटा दिये और मैच का मोमेंटम पाकिस्तान की ओर शिफ्ट हो गया।
ऐसा रहा चहल का ओवर– 4, 4, 1, 4, 2, 1

अर्शदीप ने छोड़ा आसान कैच
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फील्डर्स ने भी काफी निराश किया। कांटे के मुकाबले में जब भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी, रवि विश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया। कैच इतना आसान था कि उसे पकड़ा जाना चाहिए था, लेकिन अर्शदीप ने उसे पकड़ नहीं पाये। कैच छूटने के बाद आसिफ अली (16 रन, 8 गेंद) ने पाकिस्तान के लिए मैच विनिंग पारी खेली।
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की ली क्लास
कप्तान रोहित शर्मा ने गैरजिम्मेदारा बैटिंग के लिए भारतीय बल्लेबाजों खासकर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की खूब क्लास लगाई। अर्शदीप ने जब कैच छोड़ा तो उनका गुस्सा देखने लायक था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, यह एक दबाव वाला मैच था। आप ऐसे मैच में कोई मौका नहीं छोड़ सकते। इस तरह के मैच में आपको दबाव को बढ़िया तरीके से हैंडल करना पड़ता है। अगर आपको मैच जीतना है तो आपको विकेट लेना पड़ेगा और टी20 क्रिकेट में कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है। हमें पाकिस्तान को इस जीत का क्रेडिट देना होगा, उन्होंने काफ़ी अच्छा खेल दिखाया। कोहली ने आज जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, वह काफ़ी शानदार था। उस वक्त हार्दिक और ऋषभ के विकेट की जरूरत नहीं थी। जिस तरह से विकेट गिर रहे थे, हमें एक ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए था, जोकि क्रीज पर टिका रहे।
यह भी पढ़ें: जानें- एशिया कप में सुपर-4 मैचों का पूरा शेड्यूल