Wednesday , March 22 2023

ओपी राजभर ने खुद को बताया ‘भूत’, कहा- सभी दल उनसे डरते हैं, देखें वीडियो

बलिया. लखनऊ के सपा कार्यालय के बाहर ‘ओमप्रकाश राजभर को कार्यालय में नो एंट्री’ के पोस्टर को लेकर खुद ओमप्रकाश राजभर ने जवाब दिया है। बलिया में सुभासपा के कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर भी देखी गई। यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। ओमप्रकाश राजभर ने इन सब पर कहा कि उनके पार्टी में अखिलेश, राहुल गांधी, मायावती, योगीजी, मोदीजी सभी का पूरा सम्मान।उन्होंने आगे कहा कि सपा कार्यालय में उनकी नहीं उनके पार्टी की नीतियों की नो एंट्री है। सपा 80 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेती है और जब ओमप्रकाश राजभर उनके हक की बात करते हैं, तो बाहर पोस्टर लगाकर कहते हैं खबरदार, यहां अधिकार की बात करने वालों की नो एंट्री है। राजभर ने खुद को एक ‘भूत’ भी बताया, जिनसे सभी पार्टियां डरती हैं। देखें उक्त वीडियो में उन्होंने और क्या-क्या कहा।