नई दिल्ली. देश भर में डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। तेल के भाव बढ़ने की वजह से मालभाड़ा महंगा हो रहा है, जिसके चलते दैनिक उपयोग की वस्तुओं के भाव बढ़ गये हैं। लोग आशाभरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल की बढ़ती कीमतों का ठीकरा राज्यों, खासकर गैरभाजपा शासित राज्यों पर फोड़ा। पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं होने के लिए उन्होंने राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने में ईंधन की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया था और राज्यों से भी टैक्स घटाने का अनुरोध किया था। लेकिन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड एवं तमिलनाडु से आग्रह कर रहा हूं कि वे वैट कम करके लोगों को उसका फायदा पहुंचाएं।
सुनें आज की बड़ी खबरें…