Saturday , June 3 2023

Dengue: यूपी में तेजी से बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या, रोजाना मिल रहे 100 से अधिक रोगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। औसतन हर दिन डेंगू के 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 3607 डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें से 1800 मरीज तो बीते 14 दिनों में ही सामने आये हैं। इस दौरान डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हुई है। बारिश के बाद अचानक डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकम अलर्ट पर है। केंद्रीय टीम ने सूबे में डेरा डाल रखा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के सर्वाधिक 503 मरीज मिले हैं। इसी तरह लखनऊ में 440, गाजियाबाद में 362, जौनपुर में 361 और वाराणसी में 130 रोगी मिले हैं। संयुक्त निदेशक (डेंगू) डॉ. विकास सिंघल के मुताबिक, पिछले 14 दिन के हालात छोड़ दें तो प्रदेश में मरीजों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन पखवारेभर से बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 14 अक्तूबर तक 15,317 डेंगू के मरीज मिले थे, जबकि इस साल 3,607 हैं।

डेंगू के मरीज ध्यान दें
राम मनोहर लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीज तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लें। प्लेटलेट्स के साथ ही ब्लड प्रेशर की निगरानी करें और जांच कराएं। ब्लड प्रेशर अचानक कम या अधिक हो रहा है तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने डेंगू के मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी है।

डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी लगना
  • आंखों के पीछे दर्द
  • ग्रंथियों में सूजन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना