
लखनऊ. बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों विपक्षी दल से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने में जुटे हैं।इसी कड़ी में वे मंगलवार को मुलायम सिंह (Mulayam Singh) का हाल चाल जानने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद थे। काफी देर तक सभी में वार्ता हुई। इसके बाद नीतीश और अखिलेश एक साथ अस्पताल के बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की तबीयत खराब थी, उन्हें देखने आए थे। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों की बातचीत और व्यू तो एक ही है। सभी को मिलकर आगे बढ़ना है।
इस दौरान उन्होंने यूपी की जिम्मेदारी व योगदान के सवाल पर हंसते हुए अखिलेश यादव की ओर देखा व इशारा करते हुए कहा कि ये सब यूपी का आगे और नेतृत्व करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या वो लोग नीतीश कुमार के साथ में हैं तो उन्होंने कहा कि हम सब साथ हैं।