Sunday , May 28 2023

नितिन गडकरी का दावा- 2024 तक अमेरिका से बेहतर होंगी यूपी की सड़कें, कहा- यह सिर्फ न्यूज रील है, पिक्चर अभी बाकी है

लखनऊ. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि 2024 तक उत्तर प्रदेश की सड़कें यूएसए (अमेरिका) से बेहतर होंगी। इच्छाशक्ति, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था पर जोर देते केंद्रीय मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही प्रदेश के लिए 08 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। साथ ही बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश को 05 लाख करोड़ की योजनाओं की सौगात देने जा रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पेट्रोल-डीजल और जैव ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लंदन की तरह यूपी में भी इलेक्ट्रिक बसों का मॉडल अपनाया जाये। इससे न सिर्फ आमजन को सस्ता परिवहन उपलब्ध होगा, बल्कि प्रदूषण भी घटेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को लखनऊ में थे। नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय सड़क कांग्रेस के चार दिवसीय 81वें अधिवेशन का शुभारंभ ने किया। साथ ही उम्मीद जताई कि इंडियन रोड कांग्रेस के इस मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह देश के लिए उपयोगी साबित होगा। इंजीनियरों को विश्वकर्मा की संज्ञा देते हुए ‘जहां चाह है, वहां राह है’ का मूलमंत्र भी समझाया। कहा कि जहां इच्छा होगी, वहां काम होगा और इच्छा नहीं होगी तो सिर्फ सर्वे, मीटिंग और सेमिनार चलते रहेंगे। कहा कि हमें तकनीक का प्रयोग करते हुए वेस्ट को वेल्थ बनाना होगा। सड़कों को संपन्नता का माध्यम बताते हुए बोले कि हम संपन्न देश नहीं हैं, इसलिए कम लागत में अच्छी सड़कें बनाने के बारे में सोचना होगा।

देश में पैसे की नहीं, बल्कि काम करने वालों की कमी है: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शनिवार को उन्होंने यूपी के लिए कुल आठ हजार करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं और एक हजार करोड़ रुपये के 13 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा- यह सिर्फ न्यूज रील है, पिक्चर अभी बाकी है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में अगले दो वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपए सड़कें बनवाने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पैसे की नहीं, बल्कि काम करने वालों की कमी है।