Sunday , May 28 2023

NH Zero Top News : आज दिन भर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर, आप पर भी पड़ेगा इनका असर

नई दिल्ली. आज दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर। आप भी जानें-

किशोरों के टीकाकरण और हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ गंभीर बीमारी से पीडि़त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता टीका लगाने की रूपरेखा पर राज्यों के साथ केंद्र सरकार ने आज बैठक बुलाकर चर्चा करेगी। यह वर्चुअल बैठक होगी।

कानपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौ किमी लंबे मेट्रो कारिडोर का शुभारंभ कर कानपुर की जनता को नए साल का तोहफा देंगे। 15 नवंबर,2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की थी।भाजपा की जन विश्वास यात्रा आज भदोही पहुंचेगी। जगह-जगह से होकर यात्रा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगी। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां परखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग आज से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहा है। चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा।

कन्नौज. करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोपी इत्र कारोबारी पीयूष जैन को रिमांड मजिस्ट्रेट योगिता कुमार की अदालत ने 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीयूष को अदालत में पेश कर डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने उसे जेल भेजने की मांग की, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया।

दिल्ली. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। ऐसे में एयर इंडेक्स में थोड़ा और सुधार हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं। सुबह दोपहर कोहरा,, शाम या रात में कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

ऐशज सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया और लगातार तीन मैच जीतकर एशेज सीरीज भी अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 68 रन पर सिमट गई और इस तरह जो रूट की कप्तानी वाली टीम मुकाबला पारी और 14 रन के अंतर से हार गई।