
लखनऊ. लोकप्रिय भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को यूपी पुलिस ने एक व्यंग्यात्मक गीत के लिए नोटिस जारी किया है। नेहा ने कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत को लेकर अपने गीत के जरिए सीएम योगी की सरकार पर निशाना साधा था। गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में अपने वायरल गीत ‘यूपी में का बा’ का एक नया गीत अपलोड किया, जिसमें उन्होंने 45 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उनकी 20 वर्षीय बेटी नेहा की बात की।
ये भी पढ़ें- ‘UP Mein Ka Ba’ से मशहूर हुईं Neha Singh Rathore बनीं यूपी की बहू, देखें Marriage Pics
जवाब देने को तीन दिन का समय-
गीत के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस मंगलवार रात उनके घर पहुंची। आरोप लगाया कि ऐसे गीत ने समाज में “असामंजस्य और तनाव की स्थिति पैदा की है”। राठौर को गाने के बारे में और इसे कैसे बनाया गया था, के बारे में कई सवालों के जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
पूछे यह सवाल-
पुलिस ने उनसे यह पुष्टि करने के लिए कहा है कि वह वही थी जो वीडियो में दिख रही है, क्या उन्होंने गीत लिखे और क्या वह बोले गए शब्दों के साथ खड़ी हैं। पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या वह “समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत थी”।
यूपी पुलिस के नोटिस में कहा गया है, “इस गाने ने समाज में दुश्मनी और तनाव पैदा किया है और आप इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। इसलिए आपको नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा।”