
दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनके अभिनय के करोड़ो दिवाने है। हाल में वे फिल्म ‘हिरोपंती 2’ में नजर आए हैं। फिल्म में वो निगेटिव किरदार में हैं। टाइगर श्रॉफ के सामने वो भी हिरोपंती करते दिख रह हैं, लेकिन एक समय असल जिंदगी में उन्हें यह हीरोपंती करना भारी पड़ गया था। खुद अभिनेता ने यह बताया। Podcast में जानिए क्या था पूरा मामला।