हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की तहसील शाहाबाद में नवाब दिलेर खां का मकबरा है। Diler Khan मुगल बादशाह शाहजहां सिपहसालार था। दिलेर खां बहुत ताकतवर और बहादुर थे। इतिहास में उल्लेखित स्रोतों के मुताबिक, Shahabad कस्बे को अफगान अधिकारी नवाब दलेर खां ने बसाया था। डाकुओं के विद्रोह को दबाने के लिए शाहजहां ने उन्हें शाहजहांपुर भेजा था। दलेर खां ने बहादुरी से न केवल उस विद्रोह को दबाया बल्कि वह यहीं बस गये। दिलेर खां की याद में ही शादाबाद में मकबरा बना है, जिसे पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया है। शाहाबाद ही नहीं आसपास के लोग भी यहां घूमने आते हैं। खासकर गुरुवार के दिन अधिक भीड़ होती है। सभी धर्मों के लोग अपनी मन्नतें लेकर यहां आते हैं। The NH Zero से बातचीत में मकबरा घूमने आये मोहम्मद आरिफ ने बताया कि आसपास के लोग बच्चों के बाल पहली बार इसी स्थान पर बनाते हैं।