Thursday , June 1 2023

National Herald Case- Rahul Gandhi की ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- सरकार की विपक्ष को डराने की है नाकाम कोशिश

लखनऊ. National Herald Case. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन (Congress Protest )पर उतर आई। वहीं कई वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। धारा 144 लागू होने के चलते कांग्रेस नेताओं को प्रदर्शन करने से रोका गया और कईयों की गिरफ्तारी भी की गई। लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश चौहान, उपाध्यक्ष विष्व विजय सिंह , संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी सहित कई वरिष्ठ नेताओं को पुल‍िस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action- यूपी में कार्रवाई को लेकर औवैसी, अखिलेश, मायावती ने घेरा योगी सरकार को, प्रयागराज मकान ध्वस्तीकरण मामला पहुंचा कोर्ट

अंशू अवस्थी समेत कई नेता लखनऊ में ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। काफी देर सभी ने नारेबाजी की। अंत में पुलिस ने उन्हें जबरन वैन में डाला। उसके बाद भी सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी नहीं रुकी। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। वह जनता की आवाज को दबाना चाहती है। राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं को सरकार परेशान कर रही है। कहा कि ये भाजपा सरकार की विपक्ष को डराने की नाकाम कोशिश है। हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी के सामने पेश होने के ल‍िए भाजपा सरकार के तानाशाही भरे निर्णय का हम वि‍रोध करते हैं।

अराधना मिश्रा-नसीमुद्दीन सिद्दीकी हाउस अरेस्ट-

वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता/विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी उनके कैंट स्थित आवास पर ही पुल‍िस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी हाउस अरेस्ट में हैं।