Saturday , June 3 2023

लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी यह चेतावनी

लखनऊ. बीते रविवार को ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किए लुलु मॉल में कथित तौर पर नमाज पढ़ते कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो कबका है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन वायरल होने के बाद इसका विरोध होना शुरु हो गया है व एक नई बहस छिड़ गई है कि आखिर एक सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक गतिविधि कैसे हो सकती है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने खासतौर पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है व कहा है कि यदि ऐसा फिर हुआ तो वे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर विवश होंगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ का लुलु मॉल बनेगा दूसरे मॉल और दुकनदारों के लिए सिर दर्द? इस तरह की भीड़ ने दिए संकेत

हनुमान चालिसा पढ़ेंगे- हनुमानगढ़ी महंत

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने पत्र में कहा है कि मॉल में नमाज पढ़ना उस आदेश का उल्‍लंघन है जिसके अनुसार सार्वजनिक स्‍थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है मॉल में ‘साजिशन 70 प्रतिशत एक धर्म के लड़के और अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है। उन्होंने इस मॉल का लव जिहाद का नया अड्डा करार दिया है। उन्होंने मामले पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं हनुमानगढ़ी के महंत ने कहा की मॉल में नमाज पढ़ी जाएगी तो हम वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें- लुलु माॉल में जाने का है प्लान, तो जरूर पढ़ें यह खबर, जानें यूपी के सबसे बड़ा मॉल में आखिर है क्या-क्या

मॉल का आया बयान-

मामला बढ़ता देख मॉल के अधिकारियों की ओर से सफाई दी गई है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें ऐसे वीडियो की जानकारी नहीं है। हम लोगों की पहचान करवा रहे हैं। मॉल में ऐसे किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नहीं है। बता दें कि मॉल यूएई बेस्ट भारतीय युसुफ का है। यह मॉल देश के सबसे बड़े मॉल्स में से एक माना जा रहा है। यह लगभग 22 लाख स्वैयर फुट में बना है। इसमें लगभग सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स उपलब्ध है। 11 जुलाई को इसे जनता के लिए खोल दिया गया था। सुशांत गोल्फ सिटी के अमर शहीद पथ पर यह स्थित है। इसमें 15 रेस्त्रां और कैफे हैं। इसके अलावा 25 ब्रांड आउटलेट वाले फूड कोर्ट भी हैं। साथ ही फन्च्यूरा नाम से बड़ा गेम जोन भी है।