Saturday , June 3 2023

Ballia: नगर पालिका के अफसरों ने गांव को बना दिया ‘डम्पिंग जोन’, ईओ पर आरोप- कवरेज करने गये पत्रकार से की अभद्रता

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बनरही गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान गंदगी की भेंट चढ़ रहा है। गांववालों का कहना है कि नगर पालिका की ओर बनरही गांव को डम्पिंग जोन बना दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बदबू से बुरा हाल है। मजबूरी में लोग इधर से निकलते हैं। बीमारियों का भी खतरा है। गांववालों का कहना है शिकायत करने पर नगर पालिका के अफसर गांववालों से ही अभद्रता करते हैं। गुस्साये ग्रामीणों ने सुनवाई नहीं होने की स्थिति में रोड जाम करने की बात कही है। बनरही गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह ने नगरपालिका से कचरा लाकर गांव में गिराया जा रहा है। गांववालों ने कचरा गिराने से रोका तो अफसर भड़क गये। वे आकर गांववालों से अभद्रता कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।

पत्रकारों ने नगर पालिका परिषद बलिया के ईओ सत्य प्रकाश सिंह से बात की तो वह भड़क गये। कहाकि हां, इस प्रकरण में मैं अधिकारी हूं जो छापना हो छाप दीजिए। मान्यता प्राप्त पत्रकार अमित कुमार ने बताया कि वह प्रदर्शन के दौरान कवरेज के लिए बनरही गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने नगरपालिका परिषद के ईओ से बात करना चाहा तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह बर्दाश्त लायक नहीं है। कहाकि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।

देखें पूरा वीडियो…