लखनऊ. Mulyam Family Dispute- मुलायम परिवार की कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। 26 मार्च को विधायकों की बैठक में नहीं बुलाये जाने पर मुलायम के भाई व अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव काफी खफा नजर आये। बगावती तेवर अपनाते हुए जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल ने कहा, “पिछले दो दिनों से मैं अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर इस बैठक के लिए लखनऊ में था। सभी विधायकों को फोन कर बैठक में बुलाया गया लेकिन मुझे पार्टी कार्यालय से कोई सूचना नहीं दी गई। मैं सपा का विधायक हूं। चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया। कुछ जगहों पर नहीं कहा गया, बावजूद वहां मैंने प्रचार किया। अब इटावा जाऊंगा। आगे क्या करने वाला हूं इसकी सूचना जल्द ही दे दी जाएगी।” सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज शिवपाल यादव सहित सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम है कि शिवपाल यादव इस मीटिंग में शामिल होंगे। सपा की ओर से शिवपाल सिंह यादव को भी न्यौता भेजा गया है।
चाचा-भतीजे में बढ़ रहीं दूरियां!
2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम परिवार में रार मची थी, जिसके चलते समाजवादी पार्टी को 2017 के बाद 2019 में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से नई पार्टी का गठन कर लिया। दोनों ने 2019 का चुनाव अलग-अलग लड़ा और हार का सामना करना पड़ा। 2022 से पहले दोनों साथ आये और मिलकर चुनाव लड़ा। लेकिन, एक बार फिर दोनों के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं।