लखनऊ में काकोरी के भठकेरवा गांव में किसान बहुफसली खेती कर रहे हैं। वह एक ही खेत में सेम, लौकी और तरोई उगा रहा हैं। इससे उन्हें बेहतम आमदनी होती है। यहां एक किसान से The NH Zero की टीम ने बात की, तो उसने बताया कि multicrop farming मुनाफे का सौदा है। इसमें नुकसान की गुंजाइश बेहद कम होती है। इस दौरान उन्होंने खेती का तरीका, लागत और उसे बेचने तक की तमाम जानकारियां दी। आप भी देखें पूरी रिपोर्ट।