Thursday , June 1 2023

सैफई में 3 बजे होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। सोमवार सुबह 8.16 बजे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। दोपहर बाद उनका शव सैफई लाया गया। देर रात तक नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। अभी भी लोग वहां जमा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। आज उनकी अंतिम यात्रा में देश-प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी सैफई में आने की चर्चा है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर उनका कोई कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।

सोमवार को मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने अपने चहेते नेता को अंतिम विदाई दी। सैफई में आज तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आम लोग नेताजी के अंतिम दर्शन कर सकें, पांडाल में उका शव रखा जाएगा। सुबह से ही मुलायम के समर्थक उनके अंतिम दर्शन को उमड़ रहे हैं।

सैफई में मुलायम सिंह के अन्तिम दर्शन के लिये देर रात तक लगी लम्बी लाइन, फोटो-साभार सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें: मुलायम के निधन की खबर सुन फूटफूटकर रोये पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, कहा- उन जैसा नेता पहले न कभी हुआ और न होगा

मेदांता में ली अंतिम सांस
मुलायम सिंह यादव बीते दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रोस्टेट, किडनी, सीने में संक्रमण, कम ऑक्सीजन लेवल, लो ब्लड प्रेशर सहित कई दिक्क्तों के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की स्पेशल टीम ट्रीटमेंट करती रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सोमवार सुबह 8.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह के निधन की खबर आते ही सपा, भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: चरखा दांव से धरतीपुत्र मुलायम तक…