Saturday , June 3 2023

मुलायम सिंह यादव परिवार के करीबी पेट्रोल पंप मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार का काफी करीबी बताया जाता है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में महेरा चुंगी के पास पेट्रोल पंप के मालिक ने खुद को गोली मार ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि लालाराम पेट्रोल पंप के मालिक राजेश गुप्ता ने अपनी डबल बैरल गन से पेट्रोल पंप पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाले पेट्रोल पंप मालिक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

गोलियों की आवाज सुनकर भागे पेट्रोल पंप कर्मी
जानकारी में यह बात सामने आई है कि गोली चलने की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप कर्मी उस कमरे की ओर भागा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद पेट्रोल पंप मालिक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर इटावा एसपी सिटी कपिल देव सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले से जांच शुरू कर दी है।

मृतक के पिता मुलायम के करीबी-

राजेश गुप्ता का पेट्रोल पंप के साथ कोल्ड स्टोरेज, मोटर कार एजेंसी का कारोबार है। खबरों में खुलासा हुआ है कि आत्महत्या करने वाले राजेश गुप्ता के पिता लाला रामप्रकाश गुप्ता समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे हैं। राजेश गुप्ता का इटावा में बड़ा कारोबार है। सुसाइड रूम में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर भी हैं।