
इटावा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को सर्वगीय पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। वह चाचा शिवपाल यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई में चार्टड प्लेन से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। अपने निजी प्लेन से वह पहले उत्तराखंड के देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वहां से सड़क के रास्ते हरिद्वारा पहुंचेंगे, जहां गंगा नदी में वे पिता की अस्थियों को विसर्जित कर देंगे।
सोमवार सुबह सैफई से निकलने से पहले अखिलेश यादव के आवास पर धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, चाचा शिवपाल, आदित्य यादव ने दस्तक दी। फिर सभी सैफई हवाई पट्टी पहुंचे, जहां से अखिलेश के निजी वाहन से अखिलेश व अन्य हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि शाम तक वापस सैफई आ जाएंगे।
10 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्प्ताल में निधन हो गया था। अगले दिन उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था। इसके दूसरे दिन यादव परिवार ने अस्थि संचय किया और फिर शुद्धि संस्कार की क्रियाएं की गईं। ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे।