Thursday , June 1 2023

मुख्तार अब्बास नकवी को चुभ गई योगी की एक वर्ग की आबादी बढ़ने वाली बात, हाथ जोड़कर कही ये बात

नई दिल्‍ली. “एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी।” विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी के इस बयान को लेकर देश में बहस छिड़ गई है। टीवी चैनलों पर इसी मुद्दे को लेकर डिबेट शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों से भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्षी दलों के अलावा बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी को सीएम योगी की यह बात चुभ गई है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं, बल्कि मुल्क की मुसीबत है। इसे धर्म और जाति से जोड़ना ठीक नहीं है।

मजहब की नहीं मुल्क की मुसीबत है जनसंख्या: मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने ट्वीट करते हुए लिखा- बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत है। इसे जाति और धर्म से जोड़ना जायज नहीं है।

अखिलेश यादव का ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है।

क्या कहा था योगी ने?
विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन, जनसांख्यिकी असंतुलन भी पैदा न होने पाए। एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करें तो जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती आबादी पर बोले सीएम योगी, जनसंख्या असंतुलन ठीक नहीं, एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से फैलेगी अराजकता