
दिल्ली. IPL 2023. भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करेंगे। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहा है कि कि पूर्व भारतीय कप्तान, जो 2008 से 10 से अधिक बार चेन्नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं, 2023 आईपीएल सीजन में भी वो उसके कप्तान होंगे।
बीते आईपीएल में धानी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मैच होने के बाद धोनी को कप्तानी फिर से संभालनी पड़ी थी। ऐसे में माना जा रहा था कि धोनी एक बार फिर सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं। आखिरकार सीएसके के सीईओ ने इस पर मुहर भी लगा दी है और कहा है कि वे आईपीएल 2023 में टीम के कप्तान होंगे।
बता दें कि आईपीएल के पहले सत्र से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। दो साल टीम बैन थी तो वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले। जहां एक सत्र में वे कप्तान थे, लेकिन अगले सत्र में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले थे। हालांकि, जैसे ही सीएसके के बैन की अवधि पूरी हुई तो वे फिर से कप्तान बने और टीम को चैंपियन बनाया। उनकी कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के अब तक चार खिताब जीते हैं।