
गाजियाबाद. गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है, जिसमें एक मां ने अपने बेटे को प्रेमी संग मौत के घाट उतार दिया। बेटे को मां के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। इस कारण प्रेमी संग उसने उसे रास्ते से हटा दिया। यही नहीं अपने छोटे बेटे को पुलिस का डर दिखाकर लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस को जांच में जब सच्चाई पता चली, तो उसके भी होश उड़ गए।
मामला मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी का है। यहां स्टोर संचालक अनुज कुमार (26) उर्फ समर 18 जुलाई से लापता था। उसकी पत्नी अंजलि ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तो वहीं मां को जब हिरासत में लिया गया तो वह आत्महत्या का मामला बताते हुए पुलिस को गुमराह करती रही। करीब 15 दिन बाद पुलिस को नंदनगरी कॉलोनी में एक खाली प्लॉट अनुज का शव मिला। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने व प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने अनुज को मां से और सख्ती से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- चांदी व्यापारी को मारी गोली फिर सिर धड़ से किया अलग, भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप
प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा-
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने जब सख्ती की तो मृतक की मां कृष्णा देवी ने सारी सच्चाई उगल दी। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को अनुज ने उसे देवेंद्र के साथ देख लिया था। इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाई झगड़े होते थे। बाद में कृष्णा देवी और प्रेमी ने मिलकर अनुज का गला दबा दिया व उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मां ने छोटे बेटे के ली मदद-
इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह कोई सुरक्षित जगह ढूढते रहे और तब तक शव घर पर ही पड़ा रहा। रात के वक्त शव को प्लॉट पर ही फेंक दिया। इसके लिए उन्होंने अपने छोटे बेटे अभिषेक की मदद ली, जिसे उन्हें इसे आत्महत्या का मामला बताया व पुलिस का डर दिखाया। फिर शव को प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने मां के साथ अभिषेक को गुरफ्तार कर लिया है। फरार प्रेमी देवेंद्र की तलाश की जा रही है।