
बाड़मेर. प्यार किसे हो जाये और कब हो जाये? कहा नहीं जा सकता। कई बार प्यार में दो दिल ही नहीं दो परिवार और दो समाज मिलकर एक हो जाते हैं, लेकिन कई बार प्यार की वजह से ही बने-बनाये रिश्ते टूट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान जिले के सीमावर्ती बाडमेर जिले से आया है। यहां एक शख्स को अपनी सास से प्यार हो गया, वह भी दामाद को चाहने लगी। अचानक, जानें ऐसा क्या हुआ कि सोमवार को दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव एक ही पेड़ से और एक ही कपड़े से लटके मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त होताराम भील (25) निवासी केरावा और दरिया (38) निवासी खरटिया के रूप में की है।
एक साल पहले ही होताराम की शादी खरटिया निवासी नेमाराम की बेटी से हुई थी। दो-तीन दिन पहले ही वह अपनी पत्नी गीता (20) के साथ ससुराल आया था। सोमवार को होताराम बिना किसी को बताये सास के साथ घर से भाग गये। गांव से 30 किलोमीटर दूर बाड़मेर मुनाबाव मार्ग पर एक खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है।
प्रेम प्रसंग का मामला
ग्रामीण थाना अधिकारी पर्वत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिन्हें राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, लेकिन घटना की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।