Saturday , June 3 2023

मुरादाबाद में शादी की खुशियां हुईं मातम में तब्दील, लगी भीषण आग, पांच की मौत

मुरादाबाद. मुरादाबाद में जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम है। गुरुवार को यहां की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए हैं। प्रथम दृश्यता आग शॉर्ट सर्कट होने के कारण बताई जा रही है।

मामला मुरादाबाग के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा का है। गुरुवार देर शाम यहां गोदाम मे टायर के स्क्रैप रखे हुए थे। जिसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। और आग चारों ओर फैल गई और इसकी तेज लपटे दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां एक परिवार रह रहा था। इसमें एक दो महिलाएं, एक बच्ची और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए।

ये भी पढ़ें- झारखंड के सीएम की कुर्सी पर संकट? बीजेपी अध्यक्ष बनते ही भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश पर तंज, मुरादाबाद में सास-बहू सहित 5 की जलकर मौत, कोरोना के बाद अब टोमैटो फ्लू का कहर

आज थी शादी-

गलशहीद इलाके में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की आज 26 अगस्त को शादी होनी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन व उसके 3 बच्चे भी आए थे। शादी की तैयारियां चल रही थी। सभी खुश थे। लेकिन क्या पता था यह खुशी मातम में तब्दील होने वाली है। हादसे में 35 वर्षीय शमा परवीन, 12 साल की उमेमा ,7 साल की नाफ़िया, 3 साल की इबाद की मौत हो गई।

रेस्क्यू किया पर देर हो गई-

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम व पुलिस टीम ने 7 लोगों को दूसरी मंजिल से नीचे उतार उन्हें रेस्क्यू किया व अस्पताल पहुंचाया। मकान की पहली मंजिल से फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बच्चों और दो महिलाओं को निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन मृत घोषित कर दिया।