
अजब-गजब. पैसे कमाने के लिये लोग क्या-क्या करते हैं, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लोग कहते हैं जमाना पैसे का है, इसलिये सभी कमाई करने की जुगत में लगे रहते हैं। लोग पैसे कमाने के लिए कई तरीके ढूंढने लगते हैं। यहां तक कई लोग तो पैसे कमाने के लिए ऐसे तरीके खोज निकालते हैं, जो कोई सपने में भी न सोच सके। तरीके ऐसे जिसमें काम भी कम करना पड़े और बहुत अच्छे पैसे भी मिल जाएं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपनी यूरिन यानी पेशाब बेचकर पैसे कमाता हो या कोई अपनी फार्ट या पाद बेचकर जमकर कमाई कर रहा है? क्या हुआ, सुनकर चौंक गये क्या आप, लेकिन यकीन मानें, यह एकदम यच है कि एक मॉडल अपनी यूरिन तो एक एक्ट्रेस अपनी पाद बेचकर खूब कमाई कर रही हैं। तो आइए जानें कि लोग इनकी पेशाब और फार्ट को क्यों खरीदते हैं?
ऑनलाइन यूरिन बेचकर मॉडल कर रही कमाई
जानकारी के मुताबिक मुताबिक कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) नाम की एक मॉडल (Model) अपने यूरिन (urine sells online) को ऑनलाइन बेचकर जमकर पैसे कमाती है। इतना ही नहीं उनके एक मेडिकल कप यूरिन की कीमत हजारों रुपये में हैं। दरअसल कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) Only Fans नाम की वेबसाइट पर एक मॉडल हैं और उन्होंने साल 2016 में अपना ये अजीबोगरीब बिजनेस (Online Business) शुरू किया था। उन्होंने अपने फैंस के लिए न सिर्फ पेशाब बेचने बल्कि 10 मिनट तक पेशाब करने का वीडियो भी बनाया।
वीडियो भी बनाती है मॉडल
प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर काम करने वाली कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) की मानें तो उनके ये वीडियो काफी पसंद भी किया जाता हैं और वे इसके लिए खास प्रैक्टिस भी करती हैं। मॉडल के मुताबिक उनके फैंस को इस बात की हैरानी होती है कि कोई 10 मिनट तक कैसे यूरिनेट कर सकता है। उनकी इसी कला के लोग फैन हैं और इसीलिए उनके यूरिन को पॉवरफुल समझते हैं और वीडियो के साथ उसे खरीदते हैं।
खरीददारों की लगी लाइन
ओनली फैंस (OnlyFans) की मॉडल कैक्टस कुटी (Model Kactus Kutie) ने बताया कि वह अपने यूरिन को 52 पाउंड यानी 5200 रुपये से भी ज्यादा कीमत में बेचती हैं। इसे बेचने के लिए कैक्टस कुटी मेडिकल कप (Medical Cup) का इस्तेमाल करती हैं। कैक्टस कुटी ने बताया कि उनका यूरीन गोल्ड लिक्विड की तरह है इसलिए वैसे भेज कर इतना पैसा कमा पा रही हैं। कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) की यूरिन होल्ड करने की क्षमता से उनके फैंस इतने प्रभावित हैं कि वे उनकी यूरिन खरीदने को भी तैयार रहते हैं।
एक्ट्रेस फार्ट बेचकर करती है कमाई
यह अजीबो-गरीब मामला अमेरिका का है। जहां स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) नाम की एक रियलिटी टीवी एक्ट्रेस अपनी फार्ट यानी पाद बेचती है। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अपना फार्ट बेचकर भारी रकम कमा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया था। स्टेफनी ने अपने वीडियो में बताया था कि वह अपने पाद को एक जार में बंद कर देती हैं और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर उसे बेच देती हैं। फार्ट बेचने के इस बिजनेस में इसके बदले उन्होंने 1 हफ्ते के भीतर 40 लाख के करीब रुपये कमाए थे।