Thursday , June 1 2023

PODCAST: मेथी के दाने आपके बालों को देंगे नई जिंदगी, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए हम कई तरह के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। स्पा जाते हैं और भी न जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन बालों की समस्याएं (Hair Problem) खत्म नहीं होती हैं। बालों को घना बनाने के लिए उपाय (Remedy To Make Hair Thick) करते हैं। साथ ही बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई तरीके (Ways To Prevent Loss) आजमाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। बालों के लिए मेथी (Methi For Hair) कमाल साबित हो सकती है। पोटेशियम से भरपूर होने के कारण मेथी का सेवन बालों की समस्या रोकने में मदद कर सकती है। साथ ही एसिड, प्रोटीन और औषधीए गुणों से भरपूर मेथी बालों को पोषण दे सकती है, जिससे वह स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं। पूरी खबर सुनने के लिये ऑडियो पर क्लिक करें…