
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसम्बर में Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 का आंकड़ा पार कर जाएगा। इसका असर भी दिखने लगा है। 06 दिसंबर मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में करीब आठ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। 06-12-2021 को Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम बढ़कर 948 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। 03 दिसंबर को यह 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम था। आज मंगलवार 07-12-2021 को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 950 रुपए के पार रहने की उम्मीद है।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने से Mint Oil Price में इजाफा होगा। इसके अलावा सरकार की प्लानिंग का भी मेंथा तेल की कीमतों पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि सरकार अब सिंथेटिक (कृत्रिम) मेंथा पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी में है, ताकि प्राकृतिक किसानों को मेंथा तेल के सही दाम मिल सकें। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार के इस फैसले दिसंबर में मेंथा तेल की कीमतों में इजाफा होगा।
दिसंबर में Mentha Oil Rate
06 दिसंबर- 948 रुपए प्रति किलोग्राम
03 दिसंबर- 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम
02 दिसम्बर- 936 रुपए प्रति किलोग्राम
01 दिसम्बर- 944 रुपए प्रति किलोग्राम
यह भी पढ़ें : सरकार के इस फैसले से बढ़ेंगे मेंथा तेल के दाम