
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) Mentha Oil Rate में बढ़ोत्तरी से निवेशकों के चेहरों पर रौनक बढ़ गई है। 17 दिसंबर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम बढ़कर 984 रुपए पहुंच गया जो दिसंबर ही नहीं पिछले दो महीनों का भी Highest Mint Oil Rate रहा है। नवम्बर में 942 रुपए उच्चतम Mint Oil Price था जबकि सितम्बर में अधिकतम Peppermint Oil Rate प्रति किलोग्राम 982 रुपए था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर में प्रति किलोग्राम मेंथा तेल की कीमत 1300 के आंकड़े को पार कर सकती है। इसकी वजह सरकार द्वारा सिंथेटिक (कृत्रिम) मेंथा पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी और घरेलू व विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड है।
Mentha Oil का इस्तेमाल
फार्मा और एफएमसीजी कंपनियां Mentha Oil का इस्तेमाल साबुन, सैनेटाइजर और कफ सीरप बनाने में करती हैं। पान मसाला उद्योग में भी मेंथा ऑयल की काफी खपत होती है। फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री, एफएमसीजी सेक्टर के साथ ही मेंथा ऑयल का इस्तेमाल कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है।
दिसंबर में Mentha Oil Rate
17 दिसम्बर- 984 रुपए प्रति किलोग्राम
16 दिसम्बर- 969.90 रुपए प्रति किलोग्राम
10 दिसंबर- 961.60 रुपए प्रति किलोग्राम
09 दिसंबर- 968.2 रुपए प्रति किलोग्राम
08 दिसंबर- 969 रुपए प्रति किलोग्राम
07 दिसंबर- 967 रुपए प्रति किलोग्राम
06 दिसंबर- 948 रुपए प्रति किलोग्राम
03 दिसंबर- 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम
02 दिसम्बर- 936 रुपए प्रति किलोग्राम
01 दिसम्बर- 944 रुपए प्रति किलोग्राम
यह भी पढ़ें : सरकार के इस फैसले से बढ़ेंगे मेंथा तेल के दाम