
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गुरुवार 09-12-2021 को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 968.2 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। दिन का Average Mentha oil Price प्रति किलोग्राम 971 रुपए रहा। खास बात यह रही कि दिन का Highest Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 977.90 रुपए रहा जबकि Lowest Mint Oil Rate 963.40 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इस दौरान Bid Price 966.20 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। आज शुक्रवार 10-12-2021 को Peppermint Oil Rate प्रति किलोग्राम गिरकर 961.30 रुपए तक पहुंच गया। इससे पहले 09 दिसंबर को मेंथा ऑयल रेट प्रति किलोग्राम 968.2 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि 08 दिसंबर को यहा 969 रुपए प्रति किलोग्राम था।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसम्बर में Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 1300 रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगा। इसकी वजह सरकार द्वारा सिंथेटिक (कृत्रिम) मेंथा पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी और घरेलू व विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने से Mint Oil Price में इजाफा होगा। इसके अलावा सरकार की प्लानिंग का भी मेंथा तेल की कीमतों पर असर पड़ेगा।
दिसंबर में Mentha Oil Rate
09 दिसंबर- 968.2 रुपए प्रति किलोग्राम
08 दिसंबर- 969 रुपए प्रति किलोग्राम
07 दिसंबर- 967 रुपए प्रति किलोग्राम
06 दिसंबर- 948 रुपए प्रति किलोग्राम
03 दिसंबर- 940.70 रुपए प्रति किलोग्राम
02 दिसम्बर- 936 रुपए प्रति किलोग्राम
01 दिसम्बर- 944 रुपए प्रति किलोग्राम
यह भी पढ़ें : सरकार के इस फैसले से बढ़ेंगे मेंथा तेल के दाम