
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिससे किसी की भी रूह कांप जाएगी। यहां कुछ चोरों ने चोरी तो की ही, जिनके घर चोरी की वहां आठ माह की एक गर्भवती महिला व उसके आठ साल के बेटे को मौत के घाट उतार कर उन्हें बेड के अंदर बंद कर दिया गया। मामले उजागर होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों की कब्जों में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चोरों की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यूं हुआ खुलासा-
मामला हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित एक घर का है। बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के संदीप कुमार मैनेजर है। वह शाम सात बजे अपने घर पहुंचे तो बाहर ताला पड़ा था। उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (25) और बेटे रूकांश (5) घर पर नहीं थे। काफी ढूंढने पर दोनों नहीं मिले तो संदीप ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लौटने के बाद उन्होंने घर के अन्य लोगों के साथ मिलकर घर का ताला तोड़ा तो उनके होश उड़ गए थे। सामान बिखरा हुआ था। जेवर स्कूटी गायब थे। यह समझते देर न लगी की घर में चोरी हुई है। लेकिन पत्नी और बेटे दोनों अभी भी गायब थ ।

अचानक उन्होंने कमरे में बेड को भी खोला। जो नजारा देखा उससे सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर बेटा रूकांश का शव था। बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात दिन में अंजाम दी गई है। दोनों मां और बेटे को दुपट्टे से गला दबाकर मारा गया था। सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी व नगदी गायब है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।