
लखनऊ. तेलांगना के भाजपा विधायक टी राजा ने विवादित बयान देकर खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। वहीं पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। टी राजा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। जिसके बाद से ही हैदराबाद में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। मामले में विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर इसको लेकर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसे शर्मनाक व निंदनीय बताया है।
बसपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि अभी भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर गरमाया माहौल ठंडा भी नहीं हो पाया है कि भाजपा के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हालांकि तेलंगाना सरकार ने भाजपा विधायक को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है किंतु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित, नियंत्रित रखकर देश में अमन शांति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भी भारत की छवि को आघात लगने से बचाए।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है ‘Family ID Plan’, जानें कब और कैसे बना सकेंगे आप, क्या होंगे फायदे
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
टी राजा को गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने बताया कि धार्मिक आस्था के अपमान के संबंध में कानून की धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीती रात हैदराबाद में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा कमिश्नर ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए थे और सर तन से जुदा वाले नारे लगाए थे।