Thursday , June 1 2023

Matchbox price: 14 साल बाद बढ़े माचिस के दाम, क्या है वजह

लखनऊ. Matchbox price hike. रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली माचिस (Machis) अब 1 दिसम्बर 2021 से महंगी हो जाएगी और माचिस का रेट एक रुपए से बढ़कर दो रुपए हो जाएगा। पिछले 14 सालों से माचिस ने हर महंगाई को धता बताते हुए कभी खुद का दाम बढ़ने नहीं दिया। मगर 1 दिसंबर से माचिस के दाम बढ़ने जा रहे हैं। लेकिन, अचानक इतने साल बाद इस बढ़त्तरी की वजह क्या है? तो बता दें कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हो रही है। माचिस बनाने के लिए मुख्य तौर पर लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड आदि की जरूरत होती है। इन सभी कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल, डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है। यही वजह है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है। देखें वीडियो