
लखनऊ. Marble Granite Difference. मार्बल और ग्रेनाइट ऐसी वस्तुए हैं जो घरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन अकसर इन्हें खरीदते वक्त हम भूल कर बैठते हैं। मार्बल और ग्रेनाइट को हम एक समझ बैठते हैं। और खरीदकर घरों में लगा भी देते हैं। और जब पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है। इस वीडियो में हमने मार्बल और ग्रेनाइट की किस्में और उनके अंतर को समझाने की कोशिश की है। लखनऊ के आईएम रोड पर विनायक मार्बल के नाम से बिजनेस कर रहे मार्बल व्यवसायी (Marble Businessman) और उनकी टीम ने इसपर बेहतर जानकारी दी है।