
बाराबंकी. जनपद बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा टैंकर और बस्ती से कानपुर जा रही एक बस में हुआ। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर और बस दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के चालक और परिचालक समेत एक महिला को गंभीर चोट आई। इन तीनों घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। हादसे में गरीमत यह रही कि बस में सवार अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। जिन्हें अन्य वाहन से आगे भेजा गया।
बाराबंकी में हुआ हादसा
आपको बता दें कि यह घटना बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ेल के पास हुई। बताया जा रहा है कि गुजरात नंबर का एक टैंकर अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह टैंकर आगे जा रहे किसी वाहन से टकरा गया। टैंकर के टकराते ही पीछे से आ रही बस्ती डिपो की बस इस टैंकर में जा घुसी। हादसे के बाद टैंकर चालक और आगे जिस वाहन से टैंकर टकराया था वह मौके से फरार हो गया। वहीं बस में सवार करीब दो दर्जन यात्रियों में से चालक और परिचालक समेत एक महिला को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल चालक, परिचालक और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से आगे भेजा गया है।