
बाराबंकी. UP Crime News: जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी की अफवाह से अफरा-तफरी का माहौल है। हर रोज जिले में किसी न किसी थाना क्षेत्र से ऐसी घटनाएं आ रही हैं, जिनमें लोग बच्चा चोर कहते हुए अनजान व्यक्तियों की पिटाई कर रहे हैं। आज देर रात ऐसी ही एक और घटना सामने आई। जिसमें रामनगर थाना क्षेत्र में एक वैन चालक की बच्चा चोर कहते हुए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना से पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह के मुताबिक जिले में बच्चा चोर, किडनी चोर की निराधार अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। ऐसी अफवाह उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चा चोर समझकर पीटा
ताजा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के महादेवा चौकी से सामने आया है। यहां मंगलवार रात बाराबंकी से सवारियों को छोड़ने गए एक वैन चालक युवक की कुछ लोगों ने बच्चा चोर कहते हुए जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल वैन चालक को रामनगर सीएचसी पर भर्ती कराया। घायल युवक ने बताया कि वह बाराबंकी से कुछ लोगों को छोड़ने इधर आया था। इसी दौरान लोगों ने बच्चा चोर कहते हुए उसको मारा पीटा।
पुलिस ने दी चेतावनी
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह के मुताबिक आजकल जनपद में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर आने, किडनी चोर आने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस अफवाह की आड़ में तमाम संभ्रांत नागरिकों बाहर से आने वाले लोगों व रिश्तेदारों को बच्चा चोर बताते हुए उनके साथ मारपीट की जा रही है। कहीं-कहीं मानसिक विक्षिप्त लोगों को बच्चा चोर कहते हुए मारा पीटा जा रहा है। बच्चा चोर की अफवाह निराधार हैं। जो भी ऐसी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।