Sunday , May 28 2023

मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में जमकर निकाली भड़ास, भाजपा से कहा- अगल केजरीवाल प्रधानमंत्री होते तो ऐसा न करते

दिल्ली. ईडी की रेड से घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में एक-एक कर केंद्र की भाजपा सरकार पर खूब हमले बोले। उन्होंने कहा चाहे एक हजार रेड कर लो, लेकिन कुछ नहीं मिलेगा। सिसोदिया ने कहा कि भारतीय खोखा पार्टी के लोग नहीं हैं, यदि होते तो अच्छा होता सवाल जवाब सुनते। वहीं आप विधायकों ने “खोखा खोखा 20 खोखा” के नारे भी लगाए। इस दौरान उन्होंने सीबीआई रेड पर आगे कहा कि यदि केजरीवाल जी हमारे देश के प्रधानमंत्री होते तो वो किसी अन्य पार्टी के शिक्षा मंत्री के साथ ऐसा नहीं करते, वो उसे गले से लगाते, क्योंकि उनकी सोच छोटी व घटिया नहीं है। देखें पूरा वीडियो.