Sunday , May 28 2023

Mandeep Kaur Suicide – यूपी की बेटी की आत्महत्या से भारत से लेकर अमेरिका तक गुस्सा, जस्टिस फॉर मंदीप करके शुरू हुई मुहिम

दिल्ली. Mandeep Kaur Suicide. उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली महिला मनदीप कौर के न्यूयॉर्क शहर में आत्महत्या के मामले से भारत से लेकर अमेरिका तक हिल गया है। महिला ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर अपने पति व ससुरालवालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। वहीं बिजनौर में मृतका के मायकेवालों का कहना है कि उसके ससुरालवाले उससे बेटा चाहते थे। साथ ही दहेज में 50 लाख रुपए की मांग भी की थी। इन दोनों की शादी 2015 में बिजनौर में ही हुई थी। उसके बाद वह जल्द ही न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए थे। परिवार वालों ने सीओ से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में तहरीर दे दी है।

वीडियो में बताई आपबीती-

दिल दहला देने वाले वीडियो में मनदीप कौर नाम की महिला अपनी पूरी आपबीती बयां कर रही है। जिसमें वह यह भी कहती हैं उन्होंने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया। मनदीप का कहना है कि रोजाना की पिटाई से परेशान हो गई है। पति रनजोधबीर सिंह के बारे में उसने बताया कि उसकी दूसरी महिलाओं से अफेयर था। मनदीप के पिता ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। जिसके बाद रनजोधर ने उससे माफी मांगी थी। मनदीप को लगा वह सुधर गए हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अंत में वह कहती हैं कि ज्यादतियां बढ़ती गईं। वह अब इसे और ज्यादा नहीं झेल सकती। इसलिए खुद को वह मारने जा रही हूं। मुझे माफ कर देना पापा।

वीडियो में पति मार रहा पत्नी को-

वहीं दूसरे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि रनजोधर सिंह अपनी पत्नी को किसी कपड़े से उसका गला दबाकर मारने की कोशिश कर रहा है। वहीं पीछे से उसकी बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपने पिता न मां को छोड़ने की गुहार लगा रही है। वीडियो देख किसी का भी खून खौल जाएगा।

#JusticeForMandeep नाम से छेड़ा अभियान-

मंदीप के वीडियो के वायरल होने के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक में लोगों में गुस्सा है। कौर मूवमेंट के नाम से इस वीडियो को भी लगातार शेयर किया जा रहा है। खास तौर पर सिखों के खिलाफ हो रहे यौन व घरेलू हिंसा के खिलाफ काम करने वाले एक संगठन ने ऑनलाइन मुहिम चलाते हुए जस्टिस फॉर मंदीप #JusticeForMandeep नाम से एक अभियान छेड़ दिया है।

मामला दर्ज-

मनदीप कौर की दो बेटियां हैं। परिजनों का आरोप है कि यही मनदीप कौर के लिए जानलेवा साबित हो गया। वे (मनदीप कौर के पति और ससुराल के लोग) बेटे चाहते थे, पर ऐसा हुआ नहीं तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक पति ने उस पर इतने जुल्म ढाए कि वह सुसाइड कर जान देने को मजबूरहो गई। मामले में बिजनौर में सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के मायके वालों की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है। उचित कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।