Saturday , June 3 2023

मां पार्वती बनकर नाच रहे एक शख्स की स्टेज पर हुई मौत, इससे पहले हनुमानजी बने शख्स को आया था हार्ट अटैक

जम्मू. अभी कुछ दिनों पहले ही एक कार्यक्रम में श्री हनुमानजी का किरदार निभा रहे एक शख्स का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अब मां पार्वती बनकर स्टेज पर नृत्य कर रहे एक शख्स की मौत हो गई है। मामला जम्मू का है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों की मानें, तो इस शख्स की भी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

वीडियो में क्या है-

घटना जम्मू के बिश्नाह इलाके का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कलाकार योगेश गुप्ता गणेश उत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में माता पार्वती का रूप धारण कर एक गीत पर नृत्य कर रहे हैं। वीडियो के कुछ सेकेंड्स तक सब कुछ सामान्य लग रहा होता है। लेकिन अचानक ही वह स्टेज पर बैठे-बैठे पेट के बल लेट जाते हैं। दर्शकों को लगता है कि योगेश जो कर रहे हैं वह नाटक का हिस्सा है और वे सभी ताली भी बजाते हैं। लेकिन फिर भगवान शिव शंकर बना कलाकार उनके नजदीक जाता है। और जब योगेश की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती, तो वह बैक स्टेज से दूसरों को बुलाता है।

पहले भी आए ऐसे मामले-

इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है। जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। इससे पहले ऐसे ही मामला मैनपुरी में सामने आया था, जहां हनुमानजी का किरदार निभा रहे एक शख्स की अचानक दर्शकों के सामने ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स की बर्थडे पार्टी में हार्ट अटैक से मौत हुई थी।