Thursday , June 1 2023

अस्पताल में मरीज को नर्स नहीं लगा पाई बिगो तो नहीं चढ़ाया गया खून, मुर्दा को लगाया ऑक्सीजन

बाराबंकी. UP News: जनपद बाराबंकी के जिला अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों की लापरवाही से दो दिन पहले भर्ती हुए एक मरीज की दर्दनाक मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद डाक्टर उसे ऑक्सीजन लगा रहे थे। वहीं परिजनों का आरोप है कि मरीज को खून चढ़ना था, खून चढ़ाने के लिए नर्स उसे बिगो लगा रही थी। लेकिन वह बिगो नहीं लगा पाई। जब बिगो नहीं लग पाया तो उसे खून ही नहीं चढ़ाया गया। वहीं जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी तब परिजन डाक्टर और नर्स के पास गए। लेकिन फिर भी कोई भी मरीज को देखने नहीं आया। जिसके बाद उसकी कुछ ही घंटों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहें है। परिजनों का कहना है कि समय रहते उसे कोई डाक्टर देख लेता, खून चढ़ा देता और इलाज हो जाता तो आज उनका मरीज जिंदा होता।

जिला अस्पताल में था भर्ती
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय शमशेर सिंह को हाथ पैर में दर्द होने के चलते परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शमशेर सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। डाक्टरों ने उसे खून की कमी बताई और खून चढ़ाने की बात कही थी। परिवार ने खून का इंतजाम किया और उसे खून चढ़ाया जाने लगा। लेकिन जिस बिगो से मरीज को खून चढ़ रहा था। वह जाम हो गया। जिससे खून चढ़ना बंद हो गया। जिसके बाद परिजनों ने यह बात डॉक्टर और नर्स को बताई। नर्स मरीज को दूसरा बिगो लगाने आई, लेकिन नर्स मरीज को विगो नहीं लगा पाई। जिसके बाद मरीज को खून ही चढ़ाना बंद कर दिया गया। खून बंद होने के कुछ ही घंटों में मरीज की मौत हो गई।

फूट-फूटकर रोने लगा परिवार
वहीं मरीज शमशेर सिंह की मौत के बाद उसकी बूढ़ी मां और पत्नी सहित पूरा परिवार वहां फूट-फूट कर रोने लगा। रोती हुई बूढ़ी मां सबके आगे हाथ जोड़े खड़ी थी। पत्नी भी पति की मौत के बाद हताश होकर उसके शव के साथ लिपट कर रो रही थी। यह नजारा देख सबकी आंखें नम हो गईं। सभी लोग कह रहे थे जिसे भगवान कहा जाता है वह कैसे इतना संवेदनहीन बन सकता है कि परिवार बार-बार डाक्टर से अपने मरीज को हालत गंभीर होने और देखने की बात कहता रहा। लेकिन उसे कोई भी डाक्टर उसे देखने तक नहीं आया और उसकी मौत हो गई।