बलिया. बलिया में पुलिस थाने के मालखाने में जमा एक आरोपी का बैग गायब हो गया। बैग में 15 हजार रुपये नकद और कीमती मोबाइल फोन था। जमानत पर जेल से छूटने पर आरोपी जब बैग लेने पहुंचा तो पुलिस ऐसा कोई भी बैग मालखाने में जमा होने की बात से मुकर गयी। पीड़ित युवक ने पुलिस के बड़े अफसरों से बैग वापस कराने की गुहार लगाई है।
मामला बलिया के शहर कोतवाली का है। यहां 31 दिसम्बर 2021 को एक लड़की के गायब होने की तहरीर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गायब लड़की को नोएडा से बरामद किया था। लड़की के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया था और मऊ निवासी इस युवक को 4 जनवरी 2022 को रेप और पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
इसका कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी युवक के 3 बैग पुलिस ने जमा कराए गए थे। 28 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी युवक जेल से छूटा तो अपना बैग लेने कोतवाली गया। जहां उसे 2 बैग वापस किये गए। जब्कि तीसरा बैग मालखाने से गायब था। पुलिस से पूछा गया तो उसने गायब बैग जमा न होने की बात कही। फिलहाल युवक ने बड़े अफसरों को पत्र देकर बैग वापस कराने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस इस मामले में लीपा-पोती में जुटी हैं।