
दिल्ली. 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि वह उदयपुर चिंतन शिविर में घोषित कांग्रेस के “एक व्यक्ति, एक पद” नियम के अनुरूप उच्च सदन में पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कल रात सोनिया गांधी को एक पत्र भी भेजा। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अब एक नए नेता की नियुक्ति करेंगी और निर्णय से राज्यसभा के सभापति को अवगत कराएंगी।
शशि थरूर से होगा मुकाबला-
कांग्रेस 25 वर्षों में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष चुनने जा रही है और 80 वर्षीय खड़गे, गांधी द्वारा समर्थित उम्मीदवार हैं, जिनका निर्वाचित होना लगभग तय है। उनका सीधा मुकाबला ‘जी-23’ असंतुष्ट समूह के प्रमुख सदस्य शशि थरूर से है। विशेष रूप से कई G-23 नेताओं ने खड़गे का आधिकारिक रूप से समर्थन किया है।
केएन त्रिपाठी ने भी दाखिल किया नामांकन-
मुकाबले में तीसरे उम्मीदवार के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया था। पर बाद में खड़गे से मुलाकात के बाद वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए। सूत्रों ने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि गांधी परिवार अपनी तटस्थता बनाए रखने के लिए आंतरिक चुनाव में मतदान न करे।