लखनऊ. मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र की दसदोई ग्रामसभा लखनऊ जिले में पड़ती है। ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने The NH Zero टीम से योगी सरकार के कामकाज और क्षेत्र की समस्याओं पर खुलकर बात की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में गांव का चौतरफा विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गांववाले उनकी बात ही नहीं सुनते। सरकार से गर्ल्स कॉलेज और खेल स्टेडियम आदि की मांग की। मलिहाबाद दशहरी आम के लिए आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। मलिहाबाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ ज़िले की विधानसभा है। जय देवी कौशल यहां से विधायक हैं। महिलाबाद विधानसभा मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में आती है, जिसके सांसद कौशल किशोर हैं जो वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री हैं।