
लखनऊ. अब लखनऊ में पर्यटन का मजा दोगुना होगा। सैलानी अब हेलीकॉप्टर से नवाबों के शहर घूम सकेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया। लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने बने हैलीपैड को इस्तेमाल में लाया जाएगा। लखनऊ समेत कुल चार जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इनमें आगरा, मथुरा और प्रयागराज भी शामिल हैं। हेलीकाप्टर सेवा के संचालन के लिए इन शहरों में हेलीपोर्ट विकसित किये जाएंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने निर्णय किया है कि राजधानी लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने बने पक्के हैलीपैड और उससे जुड़ी अन्य सुविधाओं को पर्यटन विकास की दृष्टि से पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा।
यह हैलीपैड हेलीपोर्ट के रूप में विकसित होगा साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इससे देशी-विदेशी सभी पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिवधियों में वृद्धि होगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।