लखनऊ. Lucknow Bada Imambara. मंगलवार को 15 अगस्त के दिन राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हुई। जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति भी आ गई। तो वहीं लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा का एक हिस्सा भी रात के वक्त ढह गया। घटना से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जो हिस्सा ढह गया वह इमामबाड़े के प्रवेश द्वार की ओर है। जब आगंतुक गुजर रहे थे तो यह छूट गया। बड़ा इमामबाड़ा के प्रभारी हबीब उल हसन ने बताया, “कल शाम तेज़ हवा के साथ बारिश में एक बुर्जी गिर गई जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। ये भुलभुलैया के ऊपर थी, वही गिर गई है। मलबा हटवा दिया गया है।”
अधीक्षण पुरातत्वविद्, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) आफताब हुसैन ने कहा कि स्मारक के उचित रखरखाव के बावजूद, भारी बारिश के दौरान एक हिस्सा गिर गया। उन्होंन बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद साइट प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा किया। उनके द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर इंजीनियर जाएंगे और क्षति को देखेंगे और एक रिपोर्ट देंगे। इसके बाद इसपर आगे का कार्य किया जाएग। स्मारक मुख्य रूप से भूलभुलैया के लिए जाना जाता है, जो स्मारक की ऊपरी मंजिल पर स्थित है। इसका निर्माण नवाब आसफ-उद-दौला ने 1784 में करवाया था।