दिल्ली. Love Hostel Movie Review starring Vikrant Massey, Sanya Malhotra, Bobby Deol. लव हॉस्टल ऑनर किलिंग पर बेस्ट कहानी है, जहां आशु शौकीन (विक्रांत मैसी) और ज्योति दिलावर (सान्या मल्होत्रा) एक दूसरे से प्यार करते हैं और घर वालों से भागकर कोर्ट मैरिज कर लेते हैं। पुलिस उनकी मदद करती हैं और दोनों को security देते हुए एक हॉस्टल में रहने भेज देती है। ज्योति के परिवार वाले विराज सिंह डागर (बॉबी देओल) को ज्योति और उसके पति के मारने भेज देते हैं। क्या होता है आगे? फिल्म Love Hostel आगे बताती है।